iQOO 12 Launch In India : 64 MP के साथ होने जा रहा बेहतरीन फोन, जानिए इसके कीमत

iQOO 12 Launch In India

iQOO 12 भारत में लॉन्च: आज की तकनीकी खबर कई दमदार जानकारी लेकर आई है। iQOO ब्रांड भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कई तैयारियां कर रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम iQOO 12 है, फोन में नई पीढ़ी का चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 लगाया गया है। यह फोन चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है। भारत में इस फोन में 5G, 4G, 3G और 2G सपोर्ट दिया जा रहा है।

iQOO 12 को दिसंबर के दूसरे हफ्ते में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस फोन में एंड्रॉइड वर्जन 14 ऑफर किया जा रहा है। खास बात यह है कि कंपनी अगले 3 साल तक एंड्रॉइड अपडेट देने का वादा कर रही है और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं इस फोन की लॉन्च डेट और स्पेक्स पर।

iQOO 12 launched in India

iQOO 12 5G स्मार्टफोन 12 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार से कुछ दिन पहले चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। फोन की अनुमानित कीमत 45,790 रुपये होने वाली है। इसे Amazon प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए रखा जा सकता है।

iQOO 12 display

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है। फोन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 453 पीपीआई है, जिससे फोन की डिस्प्ले क्वालिटी काफी अच्छी होगी। कंपनी इस फोन में 1260 x 2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर कर रही है। डिस्प्ले के डिजाइन के तौर पर बेजल लेस दिया जा रहा है

iQOO 12 Launch In India

iQOO 12 camera

फोन के बैंक में ट्रिपल कैमरा सेट देखा जा सकता है, जिसका पहला कैमरा 50 MP वाइड एंगल के साथ आता है, दूसरा कैमरा भी 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और इसका तीसरा कैमरा 64 MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। आ गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर ऑफर किया जा रहा है।

iQOO 12 Launch In India

iQOO 12 battery and charger

कंपनी इसमें 5000 एमएएच पावर की लिथियम पॉलीमर बैटरी दे रही है, जिसे चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी केबल दी जा रही है।

iQOO 12 specifications

 

Feature Specification
RAM 12 GB
RAM Type LPDDR5X
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera 50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera 16 MP
Launch Date April 9, 2024 (Expected)
Operating System Android v14
Display 6.78 inches (17.22 cm)
Display Type AMOLED
Refresh Rate 144 Hz
Weight 198.5 grams
Network Support 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTE Yes
Fingerprint Sensor Yes
Sensor Position On-screen

 

Read More –  POCO F6 Launch Date In India: आते ही मचाएगा तहलका, जानें स्पेक्स और कीमत

1 thought on “iQOO 12 Launch In India : 64 MP के साथ होने जा रहा बेहतरीन फोन, जानिए इसके कीमत”

  1. Pingback: Samsung Galaxy A55 5G Release Date: लॉन्च से पहले A55 5G के

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top