Azerbaijan Airlines Plane Crashes : इस विमान दुर्घटना में हुई, 42 लोगो की मौत, जाने कैसे

Azerbaijan Airlines Plane Crashes : कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का  विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रही थी। लेकिन विमान में पक्षी की टक्कर के कारण विमान क्रैश हो गया और जिसमें विमान में बैठे यात्रियों में से 42 लोगों की मौत हो गई। विमान करीब एक से डेढ़ घंटे तक लैंडिंग की कोशिश करता रहा। लेकिन पायलट इस कार्य में सफल न हो पाया और यह बात सब निकल के सामने आ रही है। कि जीपीएस में भी गड़बड़ी सामने आई है। जिस वजह से इसका अभी स्पष्टी करण नहीं हो पाया है।   

विमान ढाई घंटे तक हवा में रहा।

अज़रबैजान एयरलाइन की फ्लाइट एम्ब्रेयर E190AR और बाकू एयरपोर्ट से 6:28 पर उड़ान भरी थी और 57 मिनट में ही इसे चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट पर लैंड करना था। उड़ान के कुछ समय बाद ही इसकी पक्षी से टक्कर हो गई और यह विमान ढाई घंटे तक हवा में रहा। फ्लाइट ट्रैकिंग फ्लाइटरडार24 की माने तो विमान पायलट ने कमोबेश 1 घंटे तक विमान की ऊंचाई ले जाने की कोशिश में लग रहा। 

Azerbaijan Airlines Plane Crashes जीपीएस जैमिंग

इस विमान के दुर्घटना होने के पश्चात एविडेंस डिपार्टमेंट का या कहना है। कि पायलट ने विमान को लैंड करने की पूरी कोशिश की है। लेकिन विमान को लैंड ना कर सका। जिस कारण विमान क्रैश हो गया और जीपीएस जैमिंग की भी बात सामने देखने को मिल रही है। फ्लाइटरडार24 माना जाए तो जीपीएस जैमिंग ग्रोन्जी एयरपोर्ट और स्पूफिंग का सामना किया गया है। 

ये भी पढ़े : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये, दिसंबर की किस्त खाते में ट्रांसफर

 

42 यात्रियों की मौत (Azerbaijan Airlines Plane Crashes)

विमान में 67 लोग मौजूद थे। जिसमें की 42 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग बच गए हैं। उनमें से 37 अजरबैरागी नागरिक थे और 16 रूसी नागरिक थे और 6 कजाख नागरिक और तीन किगिरंज नागरिक मौजूद थे। साथ ही विमान में पांच क्रू मेंबर भी मौजूद थे। जिसमें की पायलट भी शामिल है।

ये भी पढ़े : D Gukesh Net Worth : गुकेश को world champion बनने के बाद मिली इतने करोड़ की राशि, जाने नेटवर्थ

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप इस आर्टिकल के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं तो इस आर्टिकल को लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करें और अपने दोस्तों को भी बताएं और ऐसी बेहतरीन खबरें सबसे पहले जानने के लिए https/taazaepaper.com के साथ जुड़े रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top